Home छत्तीसगढ़ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे…

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे…

24
0

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री शाह सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे और सीएम भूपेश बघेल उनकी अगुवानी करेंगे। बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगी और इसके बाद सीएम भूपेश बघेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को बैठक के बारे में जानकारी देंगे। बैठक में नक्सली समस्या सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद अमित शाह भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे। बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा इन राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। प्रत्येक राज्य से 10 से 12 अधिकारियों का दल बैठक में शामिल होगा।

उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए यह बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है। जिनका कार्यकाल एक वर्ष का होता है।