Home जानिए ये सवाल जनगणना में लोगों से पूछे जायेंगे, झूठा जवाब देने पर...

ये सवाल जनगणना में लोगों से पूछे जायेंगे, झूठा जवाब देने पर देना पड़ेगा 1 हजार का जुर्माना…

83
0

साल 2021 में की जाने वाली जनगणना के दौरान जो सवाल पूछे जायेंगे तो इन सवालों के जवाब में अगर कोई मकान मालिक गलत जवाब देता है तो उसे एक हजार रुपए तक जुर्माना जमा करना पड़ सकता है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रेल, 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक की जाने वाली जनगणना 2021 में जो सवाल पूछे जायेंगे उनकी लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में हाउस लिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस के दौरान हर घर से जानकारी इकठ्ठा करने के लिए लगभग 31 सवाल पूछे जाने के निर्देश दिए गए है. सबसे विशेष बात ये हे कि अगर कोई मकान मालिक इन सवालों का जवाब जानबूझकर गलत देता है तो उसे एक हजार रुपए तक भरना पड़ सकता हैं. जनगणना के दौरान लोगों से ये जानकारियां पूछी जाएंगी

जनगणना के दौरान अधिकारी घर के मुख्य सदस्य के फ़ोन या मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल स्रोतों के साथ साथ और भी कई तरह की जानकारियां हासिल करेंगे. अधिसूचना में यह साफ तौर पर बताया गया है कि मोबाइल नंबर केवल जनगणना से संबंधित जानकारी के लिए मांगा जाएगा. मोबाइल नंबर माँगने का और कोई दूसरा उद्देश्य नहीं है. • नेशनल रेजिडेंसियल सर्टिफिकेट (एनआरसी) • आप रसोई के लिए कौन सा ईंधन इस्तेमाल करते हैं. • आपके घर में रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि कितने इलेक्ट्रानिक उपकरण हैं.

• आपके घर में टेलीविजन, मोबाइल, इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है या नहीं. • आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है की नहीं. • आपके घर में कितने टेलिफोन, मोबाइल फोन और स्मार्टफोन हैं. • आपके यहाँ कितने साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड हैं.

• आपके घर में कार, जीप, वैन आदि में कौन से वाहन है. • आपके घर में मुख्य रूप से किस अनाज का इस्तेमाल किया जाता है. लोगों से पूछे जाएंगे ये सवाल

• जनगणना के दौरान लोगों से बिल्डिंग नंबर, म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी या जनगणना नंबर पूछा जायेगा. • आपसे मकान की छत, दीवार और सीलिंग में इस्तेमाल किये गए मटेरियल के बारे में पूछा जायेगा.

• जनगणना अधिकारी यह सवाल करेंगे की आपके मकान का इस्तेमाल कौन कौन सी चीजों के लिए किया जा रहा है. • आपके मकान की क्या स्थिति है, इसके अलावा आपके घर के मुखिया का क्या नाम है. • आपके घर का मकान का नंबर पूछा जायेगा. इसके अलावा आपके घर में रहने वाले लोगों की संख्या कितनी है.

• आपके घर का मुखिया एससी, जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से सम्बन्ध रखता हैं. • आपके मकान का ओनरशिप स्टेट्स क्या है, आपके घर में कितने कमरे हैं. • आपके घर में कितने शादीशुदा कपल रहते हैं, मकान में रहने वाले लोगों की कुल संख्या कितनी हैं. • आपके घर में पीने के पानी का मुख्य स्रोत क्या है और घर में पानी के क्या क्या स्रोत है. • आपके मकान में बिजली का मुख्य स्रोत क्या है, घर में शौचालय है या नहीं, या आपके घर में किस तरह के शौचालय हैं. • आपके घर में ड्रेनेज का सिस्टम कैसा है, मकान में वॉशरूम है या नहीं • आपके मकान में किचन है या नहीं, किचन में नल का कनेक्शन है या नहीं.