Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 26 जनवरी को नहीं फहराएंगे तिरंगा – वीर सावरकर की तस्वीर वाला...

26 जनवरी को नहीं फहराएंगे तिरंगा – वीर सावरकर की तस्वीर वाला रजिस्टर बांटने पर प्राचार्य निलंबित, छात्रों ने ​DEO को दी चेतावनी…

67
0

वीर सावरकर की फोटो लगी रजिस्टर बांटने के चलते स्कूल के प्राचार्य आरएनक केरावत को निलंबित करने का मामला गरमाते नजर आ रहा है। प्राचार्य को निलंबित किए जाने के विरोध में स्कूल के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं, प्राचार्य के निलंबन को लेकर विरोध कर रहे छात्रों से बात करने आए जिला शिक्षा अधिकारी को भी बच्चों ने चेतावनी दी है। छात्रों का कहना है कि अगर प्राचार्य को बहाल नहीं किया गया ​तो 26 जनवरी को स्कूल में तिरंगा नहीं लहराएंगे। इतना सुनते ही डीईओ भी स्कूल से उल्टे पांव लौट गए।

गैरतलब है कि रतलाम जिले के मलवासा हाईस्कूल का यह मामला है। यहां 4 नवंबर 2019 को एक एनजीओ ने स्कूल में निःशुल्क रजिस्टर बांटे थे। रजिस्टर में वीर सावरकर की तस्वीर होने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि प्राचार्य ने इसे बंटवाने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से कोई अनुमति नहीं ली थी।

बताया गया कि स्कूल में निःशुल्क रजिस्टर बांटने पर आयुक्त अजीत कुमार ने इसे प्राचार्य की कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही और गंभीर अनियमितता माना था। इसके बाद प्राचार्य आरएन केरावत को निलंबित कर दिया गया।