Home समाचार निकल गई मलेशियाई PM की अकड़, कहा- भारत के सामने हम छोटे,...

निकल गई मलेशियाई PM की अकड़, कहा- भारत के सामने हम छोटे, लड़ने की ताकत नहीं…

43
0

कश्मीर मामले के बाद नागरिकता कानून को लेकर भारत की लगातार आलोचना करने के बाद अब मलेशियाई PM महातिर मोहम्मद ने कहा है कि हम भारत जैसे देश के सामने छोटे हैं। हम उनके खिलाफ किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई करने के लिए बहुत छोटे देश हैं. हमें इस समस्या से बाहर निकलने के लिए दूसरे तरीकों और साधनों का इस्तेमाल करना होगा।


दुनिया भर में खाद्य तेल के सबसे बड़े खरीददार भारत है। भारत के कुल खाद्य तेल के आयात में पाम ऑयल की हिस्सेदारी दो-तिहाई है। भारत सालाना करीब 90 लाख टन पाम ऑयल का आयात करता है जिसमें ज्यादातर तेल इंडोनेशिया और मलेशिया से ही आता है।