Home समाचार दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने भारत आते ही गांधी...

दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने भारत आते ही गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- जिन्होंने सचमुच दुनिया बदली उनको नमन…

38
0

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) (Jeff Bezos) तीन दिनों की भारत यात्रा पर हैं. बेजोस मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे. उन्होंने शाम को महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. बेजोस ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सफेद कुर्ता और नारंगी जैकेट में दिख रहे हैं.

जेफ बेजोस ने ट्वीट किया, ‘अभी भारत में उतरा हूं, जिन्होंने सचमुच में दुनिया बदली, उन्हें मेरा नमन है. महात्मा गांधी कहते थे- जीवन उस तरह जिएं, जैसे कल आखिरी दिन है. उस तरह सीखें, जैसे हमेशा यहां रहना है.’

नई दिल्ली में आज से ऑनलाइन रिटेलर का दो दिवसीय सम्मेलन ‘संभव’ शुरू हो रहा है. बेजोस इसी सिलसिले में भारत आए हैं. इसी सम्मेलन के दौरान बेजोस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. इसके बाद फिल्म और इंडस्ट्री के लोगों से मिलने का भी कार्यक्रम हैं.

ऑनलाइन रिटेलर कंपनी के सीईओ ऐसे समय में भारत आए हैं, जब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेजन और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार हैं. बेजोस के पास 8.29 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी कंपनी अमेजन का मूल्य 66.32 लाख करोड़ रुपये है. ‘ब्लूमबर्ग मिलेनियर इंडेक्स’ के मुताबिक अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस की नेटवर्थ में सोमवार को 3494 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इस हिसाब से देखें, तो उनकी प्रति मिनट कमाई 2.43 करोड़ रुपये होती है.