Home छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में...

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश…

59
0

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बदले मौसम के चलते सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। अचानक हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड बढ़ गया है। बारिश के बाद प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह 4 बजे से ही बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर सहित आस-पास के इलाकों में आगामी 24 घंटे तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर एवं मध्य छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों में तेज बारिश होने के आसार हैं। राजिम नावापरा इलाके में भी पिछले एक घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन में सबसे ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ का असर होता है, जिसके कारण गला देने वाली ठंड पड़ रही है। साउथ छत्तीसगढ़ में अभी स्थिति सामान्य है, बाकि सभी इलाकों में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। अलर्ट जारीमौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में आगामी 24 घंटों तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश के बाद ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई है।