दांत सड़ने की वजह से, दांत के टूटने से या चोट लगने से, संक्रमित मसूड़ों की वजह से दांत दर्द की समस्या हो सकती है। दांत दर्द की समस्या होने पर घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों से राहत पा सकते है ।
निंबू
निम्बू की अम्लीय प्रकृति दांत दर्द के लिए फायदेमंद होती है, दांत दर्द की समस्या होने पर निम्बू की एक फांक को प्रभावित जगह पर रखें, और उसका रस धीरे धीरे चूसे , ऐसा करने से दांत दर्द की समस्या दूर हो जाती है।
प्याज
प्याज में एंटिसेप्टिक पदार्थों की मौजूदगी दांतों के दर्द को कम करने का काम करती है। इसके लिए प्याज के टुकड़े को दांतों से हल्के-हल्के कुचलना है। या प्याज के रस को भी दांतों मे लगा
सकते हैं।
अमरूद
अमरूद काफी स्वादिस्ट फल होता है,साथ ही इसके पत्तों का भी इस्तेमाल कई घरेलू उपचार में किया जा सकता है, अमरूद के नये ताजा पत्ते दांतों के दर्द के लिए बहुत असरदायक होते हैं, दांत दर्द के दौरान नये पत्तो को अच्छे से साफ करके चबाने से या उबालकर इसके पानी से कुल्ला करने से आराम मिलता है
लहसुन
लहसुन में दर्द निवारक पदार्थ पाए जाते हैं। इसकी एक या दो कली को दर्द वाले दांत से हल्के-हल्के ऐसे चबाना होता है कि उसका रस मसुड़ों मे रिसता रहे। ऐसा 10 से 15 मिनट कर सकते हैं आपको दर्द से राहत मिलेगी।