Home जानिए किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें यह 4...

किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें यह 4 चीजें,वर्ना इस खतरनाक बीमारी का हो सकते हो शिकार !

68
0

किसी भी टूथपेस्ट को खरीदने से पहले जान ले यह 4 बातें।

बाजार में अलग-अलग तरीके टूथपेस्ट मिलते हैं और ज्यादातर का कलर अलग अलग होता है लेकिन क्या आपको पता है कि यह कलर अलग क्यों होता है आप तो यही लग रहा होगा ना कि यूथ फेस्ट का कलर अलग उस को आकर्षित करने के लिए होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हर कलर के पीछे अलग कहानी होती है।

बाजार में आपको काले, लाल, नीले और हरे रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट मिल जाएंगे। इसलिए खरीदते समय इन लेबल्स को देखना कभी न भूलें क्योंकि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

काला टूथपेस्ट :- यदि आपको टूथपेस्ट के नीचे काले रंग का निशान दिखाई दे रहा है तो ऐसा टूथपेस्ट आप बिल्कुल भी मत करिए क्योंकि इस टूथपेस्ट में केमिकल्स की मात्रा बहुत ही अधिक होती है।

लाल :- टूथपेस्ट में अगर लाल रंग का मार्क है तो इसका मतलब है कि काले मार्क वाले टूथपेस्ट से थोड़ा बेहतर है। यानि कि इसे बनाने में प्राकृतिक चीजों के साथ-साथ कैमिकल्स का भी इस्तेमाल किया गया हैं।

नीला :- टूथपेस्ट में नीले रंग का मार्क बना है तो टूथपेस्ट आपके लिए काफी हद तक सुरक्षित है नीले मार्क वाले टूथपेस्ट का मतलब है कि इसमें प्राकृतिक तत्वों के अलावा इसमें medication भी शामिल है।

हरा :- हरे रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट को सेहत के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं हरे रंग वाले मार्क का मतलब है कि टूथपेस्ट को बनान में केवल प्राकृतिक तत्वों का ही इस्तेमाल किया गया है जो सेहत की दृष्टि से पूरी तरह से सुरक्षित है।