Home जानिए भूल जायेंगे jio और airtel को ,BSNL दे रहा है ₹109 में...

भूल जायेंगे jio और airtel को ,BSNL दे रहा है ₹109 में 90 दिनों तक ये सब कुछ…

182
0

लंबे समय से टेलीकॉम मार्केट में अपना कब्जा जमाए हुए, टेलीकॉम मार्केट की सरकारी कंपनी बीएसएनएल किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती है. बीएसएनल कंपनी द्वारा टेलीकॉम मार्केट में मित्रम प्लस नाम की नई योजना से सभी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीएसएनल कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए इस नए ऑफर की कीमत सिर्फ ₹109 रखी है ,लेकिन इस ऑफर में ग्राहकों को 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल जाएगी. चलिए इस ऑफर के बारे में जान लेते हैं कि क्या कुछ इस ऑफर में मिलेगा.

₹109 में 90 दिनों की वैलिडिटी

बीएसएनएल ग्राहकों को ₹109 में सभी नंबरों पर कॉल करने के लिए प्रतिदिन का 250 मिनट उपलब्ध करवा दिया जाएगा. अगर ग्राहक प्रतिदिन के 250 मिनट खत्म कर देते हैं तो बीएसएनल ग्राहकों को ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 1.5 पैसे के हिसाब से कीमत अदा करनी पड़ेगी. वहीं अगर ग्राहक ऑन नेट लोकल तथा एसटीडी कॉल करते हैं तो उनको 1.2 पैसे के हिसाब से कीमत अदा करनी होगी. बीएसएनल कंपनी के इस ऑफर में ना सिर्फ कॉलिंग की सुविधा दी गई है, बल्कि इस ऑफर में 6GB हाई स्पीड डाटा भी मिल जाएगा.

वॉइस कॉलिंग तथा डाटा

वैसे बीएसएनल कंपनी द्वारा इस ऑफर की वैलिडिटी 90 दिनों के लिए रखी गई है लेकिन ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग का लाभ 20 दिनों तक मिलेगा. मतलब बीएसएनल ग्राहक पूरे 20 दिनों तक सभी नंबरों पर प्रतिदिन 250 मिनट का इस्तेमाल कर पाएंगे. यही नहीं बीएसएनएल कंपनी द्वारा ₹96 वाला भी ऑफर उपलब्ध करवाया है इस ऑफर में जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 10GB डाटा दे दिया जाएगा. बीएसएनल ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि सिर्फ ₹96 में 28 दिनों की वैलिडिटी मिल जाएगी.

बाकी कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें

टेलीकॉम मार्केट की सरकारी कंपनी बीएसएनएल द्वारा ₹96 तथा ₹109 वाले सस्ते ऑफर्स से सभी टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिसके पीछे का कारण साफ है क्योंकि जहां पर एक ऑफर में प्रतिदिन 10GB डाटा दिया जा रहा है, वहीं पर दूसरी ऑफर में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ सब कुछ दिया जा रहा है. मतलब साफ है कि बीएसएनएल कंपनी अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि बीएसएनल कंपनी द्वारा यह ऑफर्स कुछ चुनिंदा सर्कल में ही प्रस्तुत किए गए हैं, लेकिन यह टेलीकॉम मार्केट में सभी कंपनियों की नींदें उड़ाए हुए हैं.