सीएए और एनआरसी पर बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधने के चक्कर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी गलती कर दी. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से योगी (CM Yogi) का एक कार्टून शेयर किया गया. इसमें योगी के हाथ में भारत के नक्शे को दिखाया गया. लेकिन ये नक्शा गलत थाा. इसमें जम्मू कश्मीर का हिस्सा गायब था. इसके बाद लोगों ने कांग्रेस और उसकी महिला विंग्स को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ये पोस्ट शेयर की. जब विवाद हुआ तो उसे डिलीट कर दिया. भारत के नक्शे को बिना कश्मीर और लद्दाख के दिखाया. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव इमप्रीत सिंह बक्शी ने लिखा, इस पोस्ट से कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है. अब राहुल गांधी इस पर क्या करेंगे.
एक और यूजर ने लिखा, ये दिखाता है कि महिला कांग्रेस की क्या लाइन है. सीएए और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस ने एक कविता शेयर करते हुए एक कार्टून शेयर किया था. इसमें देश का गलत नक्शा दिखाया गया था.
बता दें कि अभी हाल में सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया है. इसके बाद इनका नया नक्शा जारी किया है. इसमें पीओके और चीन के अधिकृत हिस्से को जम्मू कश्मीर और लद्दाख का हिस्सा दिखाया गया है. लेकिन कांग्रेस के इस नए ट्वीट में इन हिस्सों को गायब दिखाया गया.