Home जानिए एप्पल दे रहा 10 करोड़ रुपये कमाने का मौका, जानें शर्त…

एप्पल दे रहा 10 करोड़ रुपये कमाने का मौका, जानें शर्त…

60
0

क्या आप एक झटके में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाना चाहते हैं? ये एक ऐसा मौका है जो कोई भी अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगा। ये मौका आपको अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल दे रही है। जी हाँ आप एक बार में 15 लाख डॉलर यानी करीब 10.7 करोड़ रुपये कमा सकते हैं। एप्पल आपको एक बार में करोड़पति बनने का मौका दे रहा है। आपको बता दें कि अगस्त में एप्पल ने अपने बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की थी, लेकिन उस समय यह एक ‘इनवाइट ऑन्ली’ प्रोग्राम था। यानी आप केवल तभी भाग ले सकते हैं जब आपको आमंत्रित किया गया हो। लेकिन अब चुनौती खुली है। एप्पल का दावा रहा है कि उसके प्रोडक्ट और ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे सुरक्षित है। इसी से जुड़ी हुई है एप्पल की चुनौती और इनाम। आपको यह इनाम कैसे मिलेगा इसके बारे में हम आपको बतायेंगे।

ये है 10.7 करोड़ रुपये के लिए शर्त

टेक्नोलॉजी के मामले में दिग्गज कंपनी एप्पल ने आम लोगों को भी चुनौती दी है। कंपनी के मुताबिक जो कोई भी उसके किसी प्रोडक्ट में सुरक्षा के लिहाज से कोई खामी ढूँढ ले तो उसे कंपनी की तरफ से 10.7 करोड़ रुपये का इनाम दिया जायेगा। इसके लिए आपको एप्पल के प्रोडक्ट में ऐसी खामी ढूँढनी होगी, जिससे खुद एप्पल अंजान हो। पहले ये घोषणा केवल बग प्रोग्राम के लिए थी, मगर अब सभी सिक्युरिटी रिसर्चर को एप्पल की तरफ से आमंत्रित किया गया है।

पहले था 7 करोड़ रुपये का इनाम

एप्पल ने अगस्त के मुकाबले इनाम की रकम भी बढ़ायी है। पहले आईफोन्स में कोई सिक्योरिटी खामी का पता लगाने पर 10 लाख डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर था। मगर अब यह 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बता दें कि यह ऑफर किसी भी कंपनी की ओर से हैकर्स से अपने सिक्योरिटी सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी के रिसर्चर्स को दिया जाने वाला अब तक तक का सबसे बड़ा है।