Home समाचार नागरिकता कानून पर इस्लामिक देशों ने कही ये बात, पाकिस्तान की है…

नागरिकता कानून पर इस्लामिक देशों ने कही ये बात, पाकिस्तान की है…

44
0

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन के साथ कई जगह हिंसा भी हो रही है. वहीँ इसको लेकर यूनाइटेड नेशन के साथ अब कई इस्लामिक देश भी इस पर चिंता जाहिर कर रहे है. आपको बता दें कि इस्लामिक सहयोग संगठन (आईओसी) ने रविवार को कहा कि वह भारत में मुसलमानों को प्रभावित करने वाले ताजा घटनाक्रमों की नजदीक से निगरानी कर रहा है। इसके साथ ही संगठन ने संशोधित नागरिकता कानून एवं अयोध्या फैसले पर चिंता जाहिर की है।

आपको बता दें कि इस्लामिक सहयोग संगठन पाकिस्तान समेत 57 देशों के मुस्लिम बहुल देशों का संगठन है। भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद के मामले में यह संगठन अक्सर पाकिस्तान का पक्ष लेता है। वहीँ इन्ही इस्लामिक देशों के संग़ठन में से एक देश ने भारत के प्रधानमंत्री को अवार्ड भी दिया था.

वहीं ओआईसी ने संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, “इस्लामिक सहयोग संगठन सचिवालय भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को प्रभावित करने वाले ताजा घटनाक्रमों की नजदीक से निगरानी कर रहा है।”

आपको बता दें कि इस बयान में कहा गया है कि इस्लामिक देशों के निकाय ने भारत में हाल ही में आये संशोधित नागरिकता कानून तथा अयोध्या मामले पर चिंता जतायी है। ओआईसी ने भारत सरकार से देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके धार्मिक स्थालों की सुरक्षा करने का आग्रह किया है।