Home छत्तीसगढ़ रायपुर – इलाज के बहाने नशा मुक्ति केंद्र में आए, सुपरवाइजर को...

रायपुर – इलाज के बहाने नशा मुक्ति केंद्र में आए, सुपरवाइजर को पीटकर 1.5 लाख रुपए ले भागे…

35
0

रायपुर। शहर के टाटीबंध क्षेत्र में स्थित एक नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज कराने आए चार मरीजों ने सुपरवाइजर से मारपीट कर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए है। शातिर बदमाशों ने नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र के सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला को चाकू अड़ाकर पहले उससे चाबी छीनी फिर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर वहां से भाग निकले। आरोपितों के नाम श्रवण, देवेन्दर, तरुण प्रजापति और अभिषेक रूंगटा बताए गए हैं। इन चारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह पूरी वारदात केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद है हो गई है।

मामला आमानाका थाना इलाके का है। गुस्र्वार की सुबह हुई इस घटना की देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आमानाका टीआई भरत बरेठ ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र की संचालक ममता शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि चार युवक उनके नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आए थे।

इसी दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला से मारपीट कर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। चारों आरोपितों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिनकी तलाश जारी है। आरोपित अम्बिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।