Home जानिए भारतीय इतिहास के सबसे बड़े डॉक्टर कौन हैं जो एक ऑपरेशन के...

भारतीय इतिहास के सबसे बड़े डॉक्टर कौन हैं जो एक ऑपरेशन के लेते इतने लाख रुपए ?

64
0

1 डॉ एस नटराजन :- इस डॉक्टर के बारे में बता दें कि यह नेत्र विशेषज्ञ हैं, यह मुंबई के हॉस्पिटल में एक मुख्य सर्जन के रूप में काम करते हैं, कॉन्ट्रैक्ट बेस पर है जहां पर महीने के 70 लाख रुपए हॉस्पिटल से लेते हैं।

2 डॉक्टर सुधांशु भट्टाचार्य :- की बात करें तो यह सबसे अमीर डॉक्टर्स में शुमार है यह एक ऑपरेशन के 14 से 16 लाख रुपए का चार्ज लेते हैं, इनकी क्लिनिक साउथ मुंबई में है ,90 के दशक में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले डॉक्टर थे।

3 डॉ नरेश त्रेहान :- की बात करें तो यह सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों डॉक्टरों में शुमार है यह तीन सौ से ज्यादा सर्जरी ऑपरेशन हर 1 महीने में करते हैं, इसने इस नरेंद्र मोदी से लेकर मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन तक का इलाज किया हैं।

4 डॉ राकेश कुमार माथुर की बात करें तो यह रेडियोलॉजिस्ट हैं जोमैक्स अस्पताल के साथ मिलकर कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज करते हैं, वह एक ऑपरेशन के 10 लाख रुपए तक फीस वसूलते हैं यह काफी ज्यादा मशहूर हैं।