धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर पूर्व आईएएस व भारतीय जनता पार्टी के नेता ओपी चौधरी ने हल्ला बोला है। शुक्रवार को कोड़ातराई में आयोजित इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल समेत पार्टी पदाधिकारी धरने बैठे और धान खरीदी की नीतियों एवं जब्ती की कार्रवाई पर विरोध जताकर सरकार की खिंचाई की।
बीजेपी ने किसानों के हित का हवाला देकर हल्ला बोल कार्यक्रम रखा
धान खरीदी पर शुक्रवार को बीजेपी ने किसानों के हित का हवाला देकर हल्ला बोल कार्यक्रम रखा था। ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश पर आरोप लगाया कि धान खरीदी में इस बार अफसरों पर दबाव देकर अनैतिक काम करवाए जा रहे हैं।
किसानों के कोठार में जाकर धान की जप्ती बनाई जा रही
चौधरी ने कहा कि किसानों के कोठार में जाकर धान की जप्ती बनाई जा रही है। अपने खेत से धान काटने के बाद किसान इसे भंडारित करने के लिए वाहन से लेकर घर जाता है तो उसे अफसर मंडी एक्ट का हवाला देकर जब्ती बना रहे हैं।
धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार को निकम्मा बताया
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार को निकम्मा बताया और निकाय चुनाव का हवाला देकर कहा कि भूपेश सरकार ने जनता से महापौर व अध्यक्ष बनाने के लिए वोटिंग का अधिकार छिन लिया है। लोगों का ना तो संपत्ति कर माफ किया गया और ना ही पट्टा वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने लोगों को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है।