कवर्धा शहर के चारो तरफ मुख्य मार्ग जाम है। कारण यह है कि यहां के किसानों ने धान खरीदी को लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है। धान खरीदी में लिमिट निर्धारण के विरोध में किसानों ने यह आंदोलन शुरू किया है। रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे इस आंदोलन के कारण प्रभावित है।
आंदोलन करने वाले किसानों को कहना है कि अगर उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो कल से ही धान खरीदी बंद कर दी जाएगी।
आंदोलन इतना उग्र है कि पुलिस अमला मौके पर तैनात तो है, लेकिन कवर्धा शहर के सभी मुख्यमार्गों को किसानों ने जाम कर दिया है। सड़क पर उतरे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। सड़कों पर सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा यहां साफ दिख रहा है।