Home जानिए जिओ और एयरटेल पर भारी पड़ी BSNL, उतारे इतने सस्ते और शानदार...

जिओ और एयरटेल पर भारी पड़ी BSNL, उतारे इतने सस्ते और शानदार प्लान…

133
0

BSNL ने नए और सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें डेली कॉलिंग लिमिट भी दी गई है। अन्य कंपनियां भी डेली कॉलिंग लिमिट भी तय कर चुकी है। कंपनी ने अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स के साथ रोज 250 मिनट की एफयूपी लिमिट कर दी है। यह लिमिट खत्म होने के बाद सभी कॉल्स के लिए स्टैंडर्ड रेट पर चार्ज वसूला जाएगा। BSNL ने अपने यूजर्स को कई टॉक टाइम प्लान ऑफर किए हैं जिनमें सबसे सस्ता प्लान 10 रुपये से का है।

100 रुपये से कम के टॉक टाइम प्लान

BSNL ने 100 रुपये से कम के 7 टॉक टाइम प्लान जारी किए हैं। इसमें 10 रुपये के प्लान में 7.47 रुपये, 20 रुपये के प्लान में 14.95 रुपये और 30 रुपये के प्लान में 22.42 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है। 50 रुपये, 55 रुपये और 60 रुपये के प्लान में क्रमश: 39.37 रुपये, 43.61 रुपये और 47.85 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है। 100 रुपये के प्लान में 81.75 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा।

500 रुपये से कम के टॉक टाइम प्लान

100 से 500 रुपये के बीच में कंपनी ने 110 रुपये, 200 रुपये, 220 रुपये, 280 रुपये और 500 रुपये के प्रीपेड प्लान जारी किए हैं। 110 रुपये में 90.22 रुपये का टॉक टाइम दिया गया है। हालांकि कुछ सर्किल में इस प्लान के साथ कंपनी फुल टॉकटाइम भी दे रही है। 200 रुपये और 220 रुपये के प्लान के साथ क्रमश: 166.49 रुपये और 183.44 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। 280 रुपये और 500 रुपये के टॉक टाइम प्लान के साथ क्रमश: 234.29 रुपये और 420.73 रुपये बैलेंस दिया जा रहा है। हालांकि 280 रुपये वाला प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं है।

3000 रुपये तक के टॉक टाइम प्लान

3000 रुपये की रेंज में कंपनी 550 रुपये, 1000 रुपये, 1100 रुपये, 1500 रुपये, 2000 रुपये, 2500 रुपये और 3,000 रुपये के प्लान लेकर आई है। 550 रुपये के प्लान में 463.10 रुपये, 1000 वाले प्लान में 844.46 रुपये और 1,100 रुपये के प्रीपेड प्लान में 929.20 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है।

कंपनी की तरफ से 1500 रुपये, 2000 रुपये और 2200 रुपये के टॉक टाइम प्लान के साथ क्रमश: 1268.19 रुपये, 1691.92 रुपये और 1861.41 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है। 2,200 और 3000 रुपये के टॉक टाइम प्लान के साथ अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ क्रमश: 2,115.64 रुपये और 2,539.37 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।

5500 रुपये तक के टॉक टाइम प्लान

3 हजार रुपये से ज्यादा बैलेंस चाहने वाले ग्राहकों के लिए 3,300 रुपये और 5 हजार रुपये के टॉक टाइम प्लान जारी किया गया है। 3,300 रुपये के टॉक टाइम प्लान में 3,500 रुपये और 5,500 रुपये के प्लान में 6 हजार रुपये का बैलेंस दिया जा रहा है।