Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : समुद्री लुटेरों ने रायपुर के तिवारी दंपती को किया अगवा,...

छत्तीसगढ़ : समुद्री लुटेरों ने रायपुर के तिवारी दंपती को किया अगवा, CM भूपेश बघेल ने कहा – मुक्त कराने राज्य सरकार करेगी हर संभव प्रयास…

53
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए रायपुर के तिवारी दंपती की सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।. उनके लिए जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने भी उनसे मुलाकात की है. मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह जशपुर के लिए रवाना होने के पहले माना विमान तल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने यह खबर मिलने पर कि छत्तीसगढ़ रायपुर भनपुरी के विजय तिवारी और उनकी पत्नी को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है, तत्काल अधिकारियों को तिवारी दम्पत्ति की मदद के लिए हर संभव उपाय के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि समुद्री लुटेरों ने तीन दिसंबर की रात नाइजीरिया के बोन्नी ऑफ शोर टर्मिनल के पास एंग्लों इस्टर्न शिप के मैनेजमेंट कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया गया. अपहृत किए गए लोगों में दो लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर के भी थे. रायपुर के चीफ इंजीनियर विजय तिवारी, उनकी पत्नी अंजू तिवारी उन 18 लोगों के साथ नाइजीरिया समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किये गए हैं जो समुद्री जहाज में थे. विजय जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग थे.