Home समाचार फोन में इस Bug से चुराया जा रहा है आपके बैंक अकाउंट...

फोन में इस Bug से चुराया जा रहा है आपके बैंक अकाउंट का पासवर्ड, अब तक लग चुका है 60 बैंकों को चूना…

48
0

मोबाइल बैंकिंग ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उतनी ही मुश्किलें भी खड़ी की है. मोबाइल बैंकिंग से फ्रॉड के मामले ज्यादा होने लगे हैं. ऐसे में ऐंड्रॉयड यूजर्स अक्सर जालसाजों के निशाने पर रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें जालसाजों ने कई यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. अब नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म ने ऐंड्रॉयड फोन्स में ऐसी खामी पाई, जिससे जालसाज यूजर के बैंक अकाउंट में सेंध ला सकते हैं.

रिसर्चर्स के मुताबिक स्ट्रैंडहॉग नाम का यह लूपहोल मल्टिटास्किंग सिस्टम में पाया गया, जिसके जरिए हैकर्स मैलिशश ऐप्स से यूजर का लॉगिन पासवर्ड, लोकेशन, मैसेज और बाकी प्राइवेट डेटा में सेंध लगाते हैं.

कैसे किया जाता है आपका अकाउंट हैक >> हैकर्स किसी मैलिशश ऐप को टारगेट फोन तक पहुंचाते हैं. ऐंड्रॉयड बग का फायदा उठाकर फोन में मौजूद ऐप्स को इंफेक्ट करते हैं. ये मैलिशस ऐप्स देखने में बिल्कुल असली नजर आते हैं और यूजर से सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक अकाउंट्स तक के डिटेल्स चोरी कर लेते हैं.

>> यूजर्स को झांसा देकर हैकर्स उनसे कई परमिशन ले लेते हैं. जिससे यूजर का OTP, टू फैक्टर कोड, फोटो और विडियो भी हैकर्स के हाथ लग जाता है.

>> प्रोमोन ऐप सिक्यॉरिटी फर्म के CTO टॉन हैंसन का कहना कि इस ऐंड्रॉयड बग के चलते यूजर्स ने 60 अलग अलग बैंकों को अपना निशाना बनाकर पैसे चोरी किए

>> हालांकि, इस ऐंड्रॉयड बग के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन गूगल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस ऐंड्रॉयड बग को दूर कर लिया है और प्ले स्टोर पर मौजूद मैलिशश ऐप्स को भी हटा दिया गया है.