Home समाचार SDM कोर्ट में कुरान पाठ की वजह से क्लर्क को किया गया...

SDM कोर्ट में कुरान पाठ की वजह से क्लर्क को किया गया सस्पेंड…

58
0

उत्तर प्रदेश सरकार के क्लर्क को औरेया जिले की तहसील में कुरान पाठ कराना भारी पड़ा है। कर्मचारी का वीडियो सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब डिवीजलन मजिस्ट्रेट की कोर्ट की बिल्डिंग में यह कर्मचारी लोगों के साथ कुरान पाठ कर रहा है, वीडियो को काफी लोगों के साथ साझा किया गया है। जानकारी के अनुसार क्लर्क का नाम लईक अहमद (49) है जिन्हें सोमवार को डीएम अभिषेक सिंह ने शुरुआती जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है।

शुरुआती जांच में पाया गया कि लईक लोगों को कुरान पाठ के लिए इकट्ठा किया। उन्होंने बिना इजाजत बिल्डिंग में लोगों को कुरानखानी के लिए इकट्ठा किया। वहीं इस मामले में डीएम से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी को धार्मिक कार्यक्रम की वजह से सस्पेंड नहीं किया गया है, बल्कि उनके खिलाफ अनियमितता का मामला है। हालांकि एसडीएम एमपी सिंह ने जिन्होंने इस मामले की शुरुआती जांच की उनका कहना है कि नजीर ने कुरानखानी का आयोजन एसडीएम कोर्ट के भीतर बिना किसी की अनुमति लिए किया था, इसी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

इस मामले में तहसीलदार संध्या शर्मा ने बताया कि लोगों ने तहसील की नई बिल्डिंग में नकारात्मक ऊर्जा की शिकायत की थी। दरअसल बिल्डिंग के सामने एक कब्र है। अहमद ने किसी बिना किसी की इजाजत लिए या जानकारी दिए कोर्ट में कुरान पाठ कराया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि यहां की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म किया जा सके।