रायपुर नगर निगम के लिए नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई. पहला नामांकन फॉर्म शंकर वरदानी ने लिया. प्रदेश के अन्य निकायों की तरह रायपुर नगर निगम में 21 दिसंबर को मतदान के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी.
वार्ड क्रमांक 50 से चुनाव लड़ने वाले शंकर वरदानी पार्षद चुनाव के लिए निर्धारित 5000 रुपए का रसीद कटाकर 18वीं बार चुनाव मैदान में दांव आजमाने का रास्ता तैयार कर लिया. इसके पहले शंकर वरदानी 5 लोकसभा, 5 विधानसभा, 5 पार्षद और दो बार मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं.
बता दें कि प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों के साथ रायपुर नगर निगम में 6 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 7 दिसंबर को नामांकनों की जांच होगी. 9 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा.
रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 9 अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जनजाति, 18 अन्य पिछड़ा वर्ग (6 महिला) और 40 वार्ड सामान्य वर्ग (13 महिला) के लिए आरक्षित रखे गए हैं. नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक प्रत्याशियों की निगम कार्यालय में हलचल बनी रहेगी.