51 हजार किसानों के ‘सम्मान निधि’ पर संकट महराजगंज। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान परेशान है। पीड़ित लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे है लेकिन विभाग के पोर्टल पर अब तक करीब 51 हजार 460 किसानों के आधार फीडिंग में गड़बड़ी मिल रही है। समस्या का निदान नहीं होने से परेशानियां बढ़ रही हैं।
विभाग के अनुसार जिले में 4 लाख 25 हजार 994 किसानों के का विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण है, जिसमें करीब 51 हजार 460 किसानों के आधार में गड़बड़ी से इन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ज्यादातर किसानों का बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड मैच नहीं करने के कारण किसानों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच रही है। इसके कारण सरकार ने नियमों में बदलाव भी किया है। अब किसान मोबाइल या किसी भी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपने आधार को ठीक करा सकते हैं। पनियरा क्षेत्र के किसान बाबू लाल गुप्ता ने बताया आधार में गड़बड़ी थी। ठीक कराया गया लेकिन सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला। किसान श्रीभगवान ने बताया कि आधार में गड़बड़ी का मोबाइल पर मैसेज मिला, जिसे ठीक कराया गया। लेकिन अभी तक किसान सम्मान निधि का धन खाते में नहीं पहुंचा। उप निदेशक कृषि डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि जिन किसानों के मोबाइल पर आधार ठीक कराने का मैसेज गया है। वह किसान किसी भी कामन सर्विस सेंटर या खुद के मोबाइल में एप डाउनलोड कर आधार की गड़बड़ी ठीक करा सकते हैं।
किसानों के सम्मान निधि को नहीं मिल रहा आधार
– आवेदन में पता कहीं और का निवासी कहीं और के है आवेदक
संवाद न्यूज एजेंसी
परतावल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ब्लॉक के ग्राम सभा में कुछ किसानों का आवेदन दूसरे ग्रामसभा में दर्ज हो गया है। इसकी सूची परतावल ब्लॉक परिसर के कृषि रक्षा ईकाई पर उपलब्ध है, जहां किसान आवेदन सही कराने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। आवेदन सुधार कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी।
क्षेत्र के अमवा में 10, नगरौली में 10, पिपरिया में 32, तरकुलवा भरगावा में 18, बसहिया बुजुर्ग में 43, बसहिया खुर्द में 11 और माधोपुर में 26 लोग हैं जो उस गांव के निवासी नहीं है। इसी तरह पूरे ब्लाक में दूसरे गांव के किसानों का अन्य गांव में आवेदन दर्ज किया गया है। जिसको तकनीकी सहायक ग्राम प्रधानों से संपर्क कर निदान करने में जुटे हुए हैं। सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रहलाद तिवारी ने बताया कि सम्मान निधि में गड़बड़ी को तकनीकी सहायक के माध्यम से दुरुस्त कराने की कोशिश जारी है। इसके तहत किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये 3 किश्तों में दिए जाने का प्रावधान है। जिले के कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकों अभी तक एक भी किश्त नहीं मिला है।
यहां से मिलेगी सही जानकारी
सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइनपोर्टल https://pmkisan.gov.in/ बनाया गया है जिस पर किसान अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं। इस सुविधा का लाभ मोबाइल से भी उठा सकते हैं।