Home जानिए बहुत सुना होगा बाबा रामदेव के बारे में लेकिन ये 7 बातें...

बहुत सुना होगा बाबा रामदेव के बारे में लेकिन ये 7 बातें शायद आप नहीं जानते, जरूर जानें…

136
0

नमस्कार मित्रों आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है हमारे चैनल हेल्थ टिप्स पर, दोस्तों आप लोगों को तो बाबा रामदेव के बारे में जरूर मालूम होगा वर्तमान समय में बाबा रामदेव भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया भर में योग गुरु के नाम से जाने जाते हैं देखा जाए तो बाबा रामदेव की चाहने वाले दुनियाभर में लाखों हैं। आज हम आप लोगों को बाबा रामदेव से जुड़े 7 ऐसी रोचक जानकारी बताने जा रहे हैं, जिसे शायद आप नहीं जानते हैं।

बाबा रामदेव के बारे में 7 रोचक तथ्य- .

1. बता दें 1875 में लिखी दयानंद सरस्वती की किताब ‘सत्यार्थ प्रकाश’ का रामदेव पर गहरा असर पड़ा था। सरस्वती के इसी प्रभाव के कारण रामदेव कभी फोन पर हैलो नहीं कहते। इसके बजाय वह ओम का जाप करते हैं। बाबा रामदेव के प्रेरणास्रोत रामप्रसाद बिस्मिल और सुभाष चंद्र बोस भी रहे हैं। इन्‍होंने हिमालय की कंदराओं में भी मेडिटेशन और स्‍वअनुशासन का अभ्‍यास करते हुए काफी दिन बिताए हैं।

2. क्या आप जानते हैं बाबा रामदेव और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण आपस में संस्कृत में बातें करते हैं। हालांकि आम जनता के सामने वे हिंदी में ही बोलते हैं।

3. रामदेव पूरी तरह से स्वदेशी अपनाने वालों में से हैं। इसकी सलाह वे अन्य लोगों को भी देते हैं। इसलिए वे आज भी महिंद्रा की स्कॉर्पियो से ही आना-जाना करते हैं। फोन भी वे माइक्रोमैक्स का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि वे भरी गर्मी में भी सोने के लिए एसी का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं।

4. बाबा रामदेव पश्चिमी पकवानों से बहुत ही घृणा करते है और सॉफ्ट ड्रिंक्‍स को टॉयलेट क्लीनर्स बताते है।

5. क्या आपको मालूम है बाबा रामदेव रोज 18 से 20 घंटे काम करते हैं। रोज सुबह 3 बजे जगकर ही एक्‍सरसाइज में लग जाते हैं। ये शाकाहारी है और अनाज बिलकुल नहीं खाते बल्कि हमेशा फ्रूट्स का सेवन करते है और जूस का भी अधिक से अधिक सेवन करते है।

6. बता दें हर तरह के प्रोडक्‍ट लाने के बाद बाबा रामदेव अब जल्द ही तीन हजार तरह के कपड़ों की वैरायटी बाजार में उतारने वाले हैं।

7. बाबा रामदेव हमेशा फर्श पर ही सोते हैं। हालांकि उनके कमरे में एक वीडियोकॉन का टीवी और पढ़ाई की टेबल जरूर है, लेकिन वे सोने के लिए फर्श का इस्तेमाल करते हैं।