Home जानिए फोन में कर दें ये 3 सेटिंग, 72 घंटों तक चलेगी बैटरी!

फोन में कर दें ये 3 सेटिंग, 72 घंटों तक चलेगी बैटरी!

78
0

स्मार्ट फोन उन मोबाइल फोनों को कहते हैं जिनकी कम्प्युटिंग क्षमता तथा कनेक्टिविटी आधारभूत फोनों की तुलना में अधिक उन्नत होती है।
आरम्भ में जो स्मार्टफोन आये उनमें प्रायः मोबाइल फोन की विशेषताओं के अलावा अन्य उपभोक्ता युक्तियों जैसे पीडीए, मिडिया प्लेयर, डिजिटल कैमरा, जीपीएस फोन आदि के गुण भी होते थे। बाद के स्मार्टफोनों में इन सभी विशेषताओं के अलावा टचस्क्रीन, वेब-ब्राउजिंग, वाई-फाई, अन्य पार्टियों के मोबाइल अनुप्रयोग (ऐप्स), गति-संसूचक (motion sensor), मोबाइल पेमेण्ट आदि भी उपलब्ध हैं।
हम में से बहुत सारे लोग फोन की बैटरी बार बार खत्म होने की समस्या से परेशान रहते हैं। ये सब कई बार काफी इरिटेटिंग लगता है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताया है जिसमे यदि आप अपने स्मार्टफोन को रखते हैं तो आपके फोन की बैटरी 2 से 3 गुणा बढ़ सकती है।
इस ट्रिक से फोन की बैटरी खपत कम होती है और फोन का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सकता है। गूगल के रिसर्च के मुताबिक यदि आप अपने फोन को डार्क मोड में रखते हैं तो आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चल सकती है।
इसके अलावा यदि स्मार्ट फोन में लोकेशन सर्विस और स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखा जाए तब भी फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है। इसके अलावा आप उन ऐप्स को बंद रखें जो आपके काम नहीं आ रही है और फिर भी बैकग्राउंड में चल रही है।
तो अब आप समझ चुके होंगे कि किस तरह से आपको अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना है और रोज रोज फोन चार्ज करने की समस्या से समाधान पाना है।