Home समाचार खुशखबरी: अभी-अभी आयी खबर जिओ ने किया ऐलान अब फिर से शुरू...

खुशखबरी: अभी-अभी आयी खबर जिओ ने किया ऐलान अब फिर से शुरू होगी फ्री कॉल्स…

95
0

दोस्तो हम आपको बता दें कि रिलायंस जिओ कंपनी ने ट्राई के आदेश के अनुसार इंटरकनेक्ट यूजर्स चार्जेस (IUC) को काम करने या हटाने के लिए संपर्क किया था। वर्तमान में, IUC ऑपरेटर द्वारा 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क लिया जाता है। 

रिलायंस जिओ ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसा प्रति मिनट लेना शुरू कर देगी। जिओ से जिओ कॉल फ्री है। 

Jio ने कहा कि यह शुल्क तब तक लगाया जाएगा जब तक TRAI IUC शुल्क नहीं हटा देता। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये शुल्क कब तक लगेगा और जियो में फिर से कॉल कब फ्री होंगे। 

कंपनी ने माना कि BAK शासन को 1 जनवरी, 2020 से नियोजित किया जाना चाहिए। इस शासन के कार्यान्वयन से IUC शुल्क जीरो हो जाएगा और आप फिर से जियो में फ्री कॉल्स कर पाएंगे।