मीट का सेवन करना कई लोगों को क्या पसंद होता है। लेकिन कई बार ज्यादातर लोग स्वाद और कुछ नया ट्राई करने के चक्कर में गलती से अधिक का मीट खा जाते हैं। जोकि आपके शरीर को नुकसान पहुंचता है आपको बता दें कि हाल ही में चीन के जिनजियांग प्रांत में रहने वाले झु झोंग का नाम के व्यक्ति को सिर दर्द, जकड़न की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पता लगा कि उसके शरीर में कम से कम 700 से भी ज्यादा कीड़े है। इस संबंधी लक्षण उसके शरीर में तकरीबन 1 महीने से ज्यादा दिखाई दे रहे थे। लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था। डॉक्टर ने इस समस्या का कारण मास और सब्जी में बने खाने को बताया है।
डॉक्टर्स के मुताबिक एसआईटी की जांच के दौरान पता लगा कि उसे टिनियता नामक रोग है। टेपवॉर्म हमारे शरीर में आज पक्के मीट को खाए जाने के कारण होता है। पूरे शरीर में होते हुए यह टाइप वॉल्यूम के दिमाग पर पहुंच गए डॉक्टर ने इस बात को भी कहा कि मरीज के फेफड़े और मांसपेशियों पूरी तरीके से टेपवॉर्म से भरे हुए थे जिस कारण उसके सीने में जकड़न की शिकायत थी। टेपवॉर्म मरीज के अंगों को काफी नुकसान पहुंचा चुके है। व्यक्ति के मुताबिक तकरीबन 1 महीने पहले ही उसने मांस, सब्जियों से बना खाना खाया था, जो कि पूरी तरीके से पका हुआ नहीं था।
जब व्यक्ति सूअर में पाए जाने वाले टेपवार्म के अंडो को निगल लेता है। तो व्यक्ति के शरीर में टाइपवॉर्म पैदा हो जाते हैं। वही जब इंसान मास वाले पशु का छोटा सा टुकड़ा भी अपने मुंह में रखकर सीधे निकल जाता है तो उसको यह समस्या हो सकती है।
किसी भी व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र में पहुंचकर यह न्यूरोलॉजिकल लक्षण के कारण बनती है। आपको बता दें कि ऐसा करने से व्यक्ति को मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं शरीर में बीमारी और मात्रा भी काफी हद तक बढ़ जाता है। वैसे तो उसका इलाज संभव है लेकिन कई बार शरीर में इतना तेजी से फैल जाता है कि यह गंभीर समस्या भी धारण कर लेता है