Home जानिए हद से ज्यादा प्यार करने के होते है नुकसान ओर साथ ही...

हद से ज्यादा प्यार करने के होते है नुकसान ओर साथ ही साथ उन्हें

95
0
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 90

कहते हैं कि कोई भी रिश्ता तभी टिक सकता है, जब उसमें प्यार हो। लेकिन कभी-कभी यही प्यार आपके रिश्ते के लिए हानिकारक हो जाता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार प्यार की वजह से आपका रिश्ता कैसे टूट सकता है।

शायद आपने सुना होगा कि हर चीज की अति क्षति का कारण बनती है। यह फार्मूला प्रेम संबंधों में भी काम करता है। आईए जानते हैं एक हद के बाद प्यार करने के नुकसान के बारे में’-

जब आप किसी से बहुत अधिक प्रेम करते हैं तो आप उसके जीवन के हर पल की जानकारी चाहते हैं। आपका यह रवैया आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है।

दरअसल, जीवन में हर व्यक्ति थोड़ा पर्सनल स्पेस चाहता है ऐसे में पर्सनल स्पेस न मिलने के कारण रिश्ते में घुटन पैदा होने लगती है।

जब आप अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं तो उसके जीवन के हर फैसलों में दखल देने लगते हैं, जिससे लड़ाईयां बढने लगती है।

इतना ही नहीं, ऐसा व्यक्ति अपने पार्टनर का किसी से बात करना या दोस्ती करना पसंद नहीं करता। ऐसे में आपके पार्टनर की सोशल लाइफ पूरी तरह खत्म हो जाती है।