1.हिम्मत कभी नहीं हरनी चाहिए उन्हें क्योकि उनके होसलो में जान होती हैं,
पंखो में उड़ान होती हैं,उनके जजबो में ही तो जहान होती हैं,
2.किसी की बात को सुनना नहीं हैं हमें ,बस उन्हें तो सिर्फ करके दिखाना हैं,
3.मेहनत का एक परिणाम होता हैं, सफल होने का बेहद अंजाम होता हैं, सब देखते रह जाते हैं उसे,
जिसके सपनो में उड़ान होता हैं,
4.लोगो को अपने बातों से नही, अपनी मेहनत से अपनी मुकाम दिखाओ , उन्हें थोरा अपना अस्तिव बताओ,
मत जलो उनकी बातों से सिर्फ उन्हें अपनी मंजिल से अवगत कराओ,
5.मत भागों उनके पीछे जो तुम्हारे हो नही सकते, क्योकि उनके पीछे भागना वेकुफी हैं,
और वेबकुफ़ तुम नहीं इतना मुझे तुमपे विश्वास हैं ,
6.दुनिया उन्ही की दीवानी हैं जो मेहनत करते हैं,जो दुसरो से ज्यदा खुद में हिम्मत रखते हैं,
7.लाख बुरा चाहे लोग होता उही हैं जो तुम करना चाहते हो,बस होसलो से भरो तो सही खुद को,
वो भी मिलगा तुम्हे जिन्हें और जिनकी तुम्हे तलाश थी,
8.दुनिया कितनी मतलबी हैं जब तुम्हे उनकी तुम्हे सबसे जायदा जरूरत हैं तब वो दूर चले जाते हैं,
आपको अपने मेहनत पर भरोशा करना चाहिए, न की लोगो की बातों को सुनना चाहिए , लोगो का क्या हैं, वो कुछ भी बोल देते हैं,
आपको उन्हें कोई जवाब से नहीं आपको अपनी मेहनत से उन्हें जवाब देना हैं,आप खुद में उम्मीद रखिये एक दिन दुनिया आपकी होगी, आज कोई साथ नहीं देता तो पदेसान मत होइए क्योकि वक्त बदलते कभी वक्त नहीं लगती,