Home जानिए क्या आपको बहुत ज्यादा उबासी आती है? अगर आती है तो इन...

क्या आपको बहुत ज्यादा उबासी आती है? अगर आती है तो इन बीमारियों से हो जाएं सावधान…

81
0

नींद आने पर या ज्यादा थक जाने पर उबासी आना आम बात है लेकिन कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा उबासी आने लगती हैं. ऐसे में इसके बारे में थोड़ा सोचने की जरूरत है. जिन्हें हम आम बात समझते हैं या फिर ऐसा मानते हैं कि अधिकतर थकान, नींद पूरी न होना या किसी काम में इंटरेस्ट नहीं हो रहा है इसलिए उबासी आ रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. उबासी का कनेक्शन सीधे हमारी सेहत से होता है. कई बार स्वास्थ्य से संबंधित समस्या होने के चलते उबासी ज्यादा आने लगती है. हेल्थ की कई तरह की परेशानियां होने पर उबासी आती है. उबासी हमारी शारीरिक समस्याओं का संकेत है. आइए जानते हैं कि उबासी किस तरह की बीमारियों का संकेत देता है.

लीवर में परेशानी
लीवर खराब होने की स्थिति में शरीर को बहुत ज्यादा थकावट होने लगती है. थकान महसूस होने पर उबासी आती है. ऐसे में जब भी आपको ज्यादा उबासी आने लगे तो अपने लीवर का चैकअप जरूर करवाएं.

थाइरॉयड की समस्या
इसके अलावा बार-बार उबासी आना हाईपोथाइरॉयड होने का संकेत भी हो सकता है. शरीर में थाइरॉयड हॉर्मोन कम बनने पर ऐसा होता है. लोग बार बार उबासी लेते रहते हैं.

ब्रेन स्टेम की परेशानी

कुछ रिसर्च में यह भी पता चला है कि ब्रेन स्टेम जख्म की वजह से ज्यादा उबासियां आने लगती हैं. पिट्यूटरी ग्लैंड दब जाने के कारण भी उबासी आती है. ऐसे में डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

हाई बल्ड प्रेशर
इसके अलावा तनाव के कारण बीपी बढ़ जाता है और धड़कनों की गति कम हो जाती हैं. ऐसा होने पर ऑक्सीजन ब्रेन तक नहीं पहुंच पाता. इस स्थिति में उबासी के जरिए शरीर में ऑक्सीजन पहुंचती है.

डायबिटीज की समस्या
ज्यादा उबासी आना डायबिटीज में हाइपोग्लाइसीमिया के शुरुआत का संकेत होता है. जब शरीर में ब्लड ग्लूकोस का स्तर कम हो जाता है तो उबासी आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो तुरंत इसका इलाज करवाएं.

दिल और फेफड़ों की बीमारी
चिकित्सकों का मानना है कि दिल और फेफड़ों की बीमारियों के कारण भी ज्यादा उबासी आती है. जब दिल और फेफड़े सही काम नहीं करते हैं तो अस्थमा की परेशानी होने लगती है.