Home जानिए अगर आप भी परेशान है मुँह के छालों से तो ये घरेलू...

अगर आप भी परेशान है मुँह के छालों से तो ये घरेलू नुश्खे जरूर पढ़ें ।

64
0

अगर आपको कब्ज की समस्या हो या पेट से जुडी कोई समस्या ,अनियमित खान पान की वजह से मुहं में छाले निकल आते है । छाले निकलने का एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कि शरीर में विटामिन बी कि कमी ,जिसकी वजह से छाले निकल जाते है ।

यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे है तो ये घरेलू नुश्खे एक बार जरूर अपनाये ।

लौंग के तेल को मुँह में लगाकर 3 से 4 मिनट तक रखे ,ऐसा करने से काफी हद तक राहत मिलती है ।

तुलसी एक जीवाणु रोधक पौधा है इसकी 4 से 5 पतियों को पानी के साथ निगल लें ,तुलसी के पत्तों को कभी भी दांतों से चबाकर नहीं खाना चाहिए क्योकि ये हमारे दांतों के कैल्सियम को नष्ट कर देती है ।

नारियल का पानी छालों को राहत देता है व जलन से भी बचता है इसके अलावा आप सूखे नारियल को भी चबा सकते है ।

धनिया के बीज को गर्म पानी में उबाल लीजिये तथा उस पानी से कुल्ला कीजिए ,ये छालों की जलन को कम करके खत्म कर देता है ।