तमिलनाडु में स्थित महाबलीपुरम एक बहुत ही सुंदर घूमने-फिरने लायक स्थान है. यह एक तरह का समुद्र तट है जो भारत के स्वर्णिम इतिहास की ग्वाही भरता है. यहां आपको शिल्पकला के अत्यंत सुंदर और मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे. चलिए आज हम आपको महाबलीपुरम की कुछ खास जगहों से परिचित करवाते हैं.
पंचरथ- पंचरथ यहां के खूबसूरत स्थलों में से एक है. यहां पांडवों द्वारा निर्मित एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर बहुत ही सुंदर मंदिर बना हुआ है. जिसे उनके द्वारा रथ का आकार दिया गया है. ये मंदिर दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिरों की एक झांकी प्रस्तुत करते हैं.
शोर टेंपल- इस मंदिर का निर्माण 7 वीं शताब्दी में राजसिम्ह नामक राजा ने करवाया था. इस मंदिर की विशेषता है भगवान शिव और विष्णु के लिए बनाए गए तीर्थस्थान. यह धर्मराज रथ को देख कर बनाया गया है.
बास रिलीफ- बास रिलीफ वो जगह है जहां मछली के आकार की विश्व की सबसे बड़ी चट्टान बनी हुई है. इसके एक तरफ कई देवी-देवताओं की मूर्तियां और दूसरी तरफ विभिन्न जानवरों की मूर्तियां बनाई गई हैं.
मुथकडु कोवलम- मुथकडु कोवलम महाबलीपुरम के उत्तर में स्थित है. यह स्थल बोटिंग और वाटर स्पोर्टस के लिए काफी मशहूर है. यहां मिलने वाला शंख, सीपियों और पत्थर का बना सामान लोक प्रसिद्ध है. महाबलीपुरम में ठहरने के लिए होटलों के अलावा आपको सरकारी गेस्ट हाउस और लॉज इत्यादि आसानी से मिल जाएंगे. आप चाहें तो होटल में ठहरने की व्यवस्था को पहले से ही बुक भी करवा सकते हैं.