Home समाचार करतारपुर गलियारे का उद्घाटन आज, बिना वीजा दर्शन करेंगे भारतीय श्रद्धालु

करतारपुर गलियारे का उद्घाटन आज, बिना वीजा दर्शन करेंगे भारतीय श्रद्धालु

51
0

पेशावरःकश्मीर को लेकर बढ़े तनाव के बीच भारत -पाकिस्तान ऐतिहासिक पहल करते हुए शनिवार को करतारपुर गलियारा खोलेंगे जिसके कारण भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान के नारोवल में वीजा के बिना करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएंगे। यह कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर में बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा। यहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताए थे।

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान की रावी नदी के पास स्थित है और पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से करीब चार किलोमीटर दूर है। यह गलियारा ऐसे समय में खोला जा रहा है जब पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के तनाव बहुत बढ़ गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तानी सीमा में कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे जबकि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सीमा में कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

गुरदासपुर के एक सिख मंजीत सिंह ने कहा, ”यह हमारे लिए यादगार क्षण है। हम बहुत खुश हैं। कॉरिडोर बहुत पहले ही बन जाना चाहिए था।” पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के डेरा बाबा नानक स्थल और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ने वाले इस गलियारे के शनिवार होने वाले उद्घाटन को ‘ ऐतिहासिक’ करार दिया।