Home छत्तीसगढ़ ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ ने अमेरिका-कनाड़ा में मनाया स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ ने अमेरिका-कनाड़ा में मनाया स्थापना दिवस

34
0

अमेरिका, कनाड़ा जैसे देशों में जाकर बस चुके छत्तीसगढ़वासियों ने दीपावली और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। विदेशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीयों की संस्था ‘नाचा’ के नेतृत्व में उत्तरी अमेरिका के कई शहरों जैसे न्यूयार्क, शिकागो, अटलांटा, सिएटल, कैलिफोर्निया, टोरंटो, कनाड़ा में छत्तीसगढ़ का 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें डिप्टी कॉन्सिल जनरल शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से हो रही प्रगति की सराहना की। साथ ही यूएसए में छत्तीसगढ़ दिवस की मेजबानी के लिए सभी एनएसीएचए टीमों को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लिया आनंद

नाचा शिकागो की टीम ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी शैली में स्थापना दिवस और दीपावली मनाई। पंगत में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खाद्य पदार्थ परोसे गए। छत्तीसगढ़ एनआरआई महिलाओं ने स्वयं खाना बनाया और 100 से अधिक परिवारों की सेवा की।

एनएसीएचए सिएटल, बेएरिया (कैलिफोर्निया), अटलांटा, टोरंटो कनाडा की टीम ने छत्तीसगढ़ के कई प्रवासी भारतीयों के साथ इस कार्यक्रम की मेजबानी की। आयोजकों में घनी साहू, सोनू जोशी, लक्ष्मण साहू, वंदना डडसेना, शशि साहू, लखमी लालवानी, शंकर फतवानी, निर्मल साहू, अभिजीत जोशी, प्रशांत बंसल, गुंजन राव, गौरव अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, दीपाली सरावगी, रचनी, राची, अविनाश देवांगन, देवनारायण साहू, बंटी बनवित, वृंदा निलेश, राहुल गुप्ता, उमा जोशी, पर्ल विल्सन, रूही उपाध्याय, अमित झा, जयंत जेठमल, विभाश्री साहू, अभिषेक अग्रवाल, शिल्पा सथू, डॉली शर्मा, राजश्री मुंडियार, मनीष दुबे, चमन साहू, रावण साहू, रवि साहू , शत्रुधन तामस्कर आदि ने योगदान दिया।