Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : शराब की खपत पर केंद्र की रिपोर्ट गलत, छत्तीसगढ़ को...

छत्तीसगढ़ : शराब की खपत पर केंद्र की रिपोर्ट गलत, छत्तीसगढ़ को कर रहे बदनाम : लखमा

47
0

शराब की खपत पर केंद्र सरकार की तरफ से जारी राज्यवार रिपोर्ट को प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गलत बताया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार भ्रामक रिपोर्ट जारी करके छत्तीसगढ़ को बदनाम करना चाहती है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार देसी और विदेशी शराब की खपत 10 से 15 फीसद कम हुई है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में लखमा ने दरबार लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याएं सुनीं। ज्यादातर शिकायतें शराब दुकानों की आई। लोगों ने शराब दुकानों की शिफ्टिंग की मांग की।

दरबार के बाद मंत्री लखमा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 35.3 फीसद लोग शराब पीते हैं। शराब की यह खपत बाकी राज्यों से अधिक है। लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए दुर्भावनावश केंद्र ने फर्जी रिपोर्ट तैयार की है।

लखमा ने कहा कि कांग्रेस ने तो विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा किया है। इस कारण शराब दुकानें कम की गई हैं। शराबबंदी धीरे-धीरे की जाने वाली प्रक्रिया है।

ओडिशा से शराब की तस्करी की शिकायतों पर लखमा ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के एसपी और कलेक्टर को जांच करने के लिए कहा गया है। शिकायत सही पाई जाने पर विभागीय अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ को बनाएंगे औद्योगिक केंद्र

उद्योग मंत्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश को औद्योगिक केंद्र बनाने की योजना पर काम चल रहा है। उद्योगपतियों और उद्योगों से प्रभावित लोगों को ध्यान में रखकर नई उद्योग नीति लागू कर दी गई है। कांग्रेस सरकार कृषि आधारित उद्योगों को प्राथमिकता देना चाहती है।