कोतवाली इलाके के टैगोरनगर मे महिला से चेन स्नेचिंग का एक मामला सामने आया है। टैगोर नगर निवासी भारती पंजवानी उम्र 54 वर्ष के गले से झपट्टा मारकर स्कूटी सवार दो बदमाश सोने की चेन लूटकर भागे हैं। भारती मंदिर से घर वापस जा रही थी इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेरकर शिकार बनाया। घटना कल मंगलवार की शाम की है। चेन स्नेचिंग के इस मामले की पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब बदमाशों के बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दें कि राजधानी में तेजी के साथ बढ़ रही आबादी के बीच चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिसे लेकर लोगों में चिंता गहरा रही है।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह मंदिर से दर्शन कर अपने घर टैगोर नगर वापस लौट रही थी, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। महिला की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तब तक चेन स्नेचर मौके से भागने में कामयाब हो गए।
कोतवाली टीआई आरके मिश्रा ने बताया कि चैन स्नेचिंग की घटना शाम 7ः30 बजे के आस-पास की है जब प्रार्थिया भारती पंजवानी मंदिर से दर्शन कर अपने घर वापस जा रही थी तभी स्कूटी सवार दो लुटेरे से पीछे से आकर उनके गले से सोने का चैन लूटकर भाग गए।
लूटे गई चैन की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है, लेकिन रात होने के चलते फुटेज में बदमाश साफ नजर नहीं आ रहे हैं जिस स्कूटी में वो वारदात को अंजाम देने आए थे वो भी फुटेज में धुंधला नजर आ रहा है। पुलिस कुछ अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी की मदद से फुटेज रिकवर करने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।