तेलंगाना में सोमवार दोपहर एक महिला तहसीलदार विजया रेड्डी को जमीन विवाद से जुड़े मामले में एक शख्स ने पेट्रोल डालकर दिनदहाड़े जिंदा जला दिया।
करीब 35 से 40 उम्र की विजया की मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात हैदराबाद के पास रंगारेड्डी जिले में अब्दुल्लापुरमेट की हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अफसर ने इस संबंध में बताया कि महिला अफसर को बचाने की कोशिश करते समय दो कर्मचारी भी झुलस गए। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान सुरेश मुदिराजू के रूप में की गई है। बताया गया है कि आरोपी शख्स उसकी जमीन के दस्तावेजों में हुई गलतियों को अदालत के आदेश के बावजूद नहीं सुधारे जाने से नाराज था।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला तहसीलदार काे पेट्राेल छिड़ककर जिंदा जलाया, इस वजह से नाराज था...