Home समाचार सरदार पटेल की प्रतिमा के नाम लगी नई उपल्बधि, जाने मूर्ति ने...

सरदार पटेल की प्रतिमा के नाम लगी नई उपल्बधि, जाने मूर्ति ने किस बात का तोड़ा रिकॉर्ड

31
0

सरदार पटेल की प्रतिमा के नाम लगी नई उपल्बधि, जाने मूर्ति ने किस बात का तोड़ा रिकॉर्ड

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ ने एक नई उपल्बधि हांसिल की है। दरअसल आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के 5 उम्दा स्मारकों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मारक बन गया है।

गौरतलब है की सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची (597 फीट) है और ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसकी खास बात यह है कि इसे बनाने में 2,989 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और इसे लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने बनाया है।

ये मूर्ति सरदार सरोवर बांध से 3.2 किलोमीटर दूर साधू बेट नाम के स्थान पर मौजूद है जो नर्मदा नदी पर एक टापू है। इस मूर्ति को बनाने में 3000 से ज्यादा लोग और 250 से ज्यादा इंजीनियरों ने काम किया था।

आपको बता दें की बीते 31 अक्टूबर को ही स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को बने एक साल पूरा हुआ है। एक साल में जहां ताजमहल ने 56 करोड़ की कमाई की है तो वहीं Statue Of Unity ने 63 करोड़ की कमाई की।

इस मूर्ति की नींव रखने और उद्घाटन करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। सरदार पटेल की ये मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।