Home समाचार कश्मीर के व्यापारी ऊनी कपड़े बेचने नहीं जाएंगे अन्य राज्यों में

कश्मीर के व्यापारी ऊनी कपड़े बेचने नहीं जाएंगे अन्य राज्यों में

44
0

 कश्मीर घाटी में धारा 370 और 35 ए खत्म होने के बाद अभी भी स्थितियां सामान्य नहीं हो पाई हैं. जिसके कारण कश्मीर घाटी से जो ऊनी कपड़े के व्यापारी भारत के अन्य राज्यों में ऊनी कपड़े बेचने के लिए निकलते थे. वह इस बार नहीं निकलेंगे.

उल्लेखनीय है, ठंड के पूर्व हर साल कश्मीर घाटी से हजारों कश्मीरी, व्यापारी गर्म कपड़े लेकर विभिन्न राज्यों में जाते थे. 2 से 3 महीने रह कर वह गर्म कपड़ा बेचते थे. इस बार उनका माल भी तैयार नहीं हो पाया है. वहीं कश्मीर के व्यापारियों को दूसरे राज्यों में मांब लीचिंग का भय सता रहा है. ऐसी स्थिति में इस बार ठंड के मौसम में कश्मीरी व्यापारी देश के अन्य राज्यों में नजर नहीं आएंगे.