Home समाचार रेलवे को कमाई का आइडिया बताओ और मिलेंगे पैसे

रेलवे को कमाई का आइडिया बताओ और मिलेंगे पैसे

44
0

रेलवे को कमाई का आइडिया बताकर आप पैसे कमा सकते हैं। रेलवे ने न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू आइडियॉज स्कीम लांच किया है। इसके तहत रेलवे किराया को छोड़कर राजस्व बढ़ाने की कोई तकनीक, खर्च में कमी लाने की तकनीक, यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की तकनीक, स्टार्टअप आदि पर आम आदमी, संगठन, संस्था से आइडिया मंगाए गए हैं।

कोई भी मंडल कार्यालय को आवेदन भेज सकता है। जो आइडियाज मिलेंगे, उनका तीन अफसरों की कमेटी आकलन के बाद चयन करेगी। चयनित आइडिया से संबंधित व्यक्ति, संस्था, संगठन को 12 महीने तक रेलवे के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा।

अगर उनकी स्कीम सफल रही तो उन्हें राजस्व का हिस्सा मिलेगा और आगे जुड़े रहने का अवसर भी। बता दें न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू आइडियॉज स्कीम के तहत रेलवे ने देश के सभी मंडल मिलाकर दो हजार करोड़ रुपये सालाना बचत करने का टारगेट रखा है।