दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रायपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम को देखा। वे शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े बजे स्टेशन ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पहुंचे थे। ये उनका पहला निरीक्षण था। इस दौरान डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन में यात्री सुविधों को जाना। उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया। उसमें दी जा रही शौचालय, स्नानागार की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही रायपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम को देखा। यात्रियों के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था का जायजा लिया। पूछताछ काउंटर, स्टेशन पर लगे राष्ट्रध्वज और महात्मा गांधी की 3 डी इमेज सेल्फी प्वाइंट का भी अवलोकन किया। अंत में मंडल कार्यालय में अधिकारियों ने यात्री सुविधा बढ़ाने समेत मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की।
जीएम के निरीक्षण के बाद डीआएम को हार्ट अटैक
जीएम के निरीक्षण और उनके जाने के बाद वाहन से कार्यालय जाते वक्त डीआरएम को दिल का दौरा पड़ गया। सीने में उठे अचानक दर्द की शिकायत पर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। अब उनकी सामान्य हालत हुई है। डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी सफल रही। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इधर निरीक्षण के बाद आए हार्ट अटैक से अफवाहें भी दिन भर खूब उड़ीं।