Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ 2.5 लाख की बाइक पाने के चक्कर में गंवा बैठा 8...

छत्तीसगढ़ 2.5 लाख की बाइक पाने के चक्कर में गंवा बैठा 8 लाख, ऐसे हुई धोखाधड़ी

33
0

कोल माईंस परसाकेते अदानी कम्पनी में कार्यरत अदानी टाउनशीप शांतिग्राम गुमगा उदयपुर निवासी कार्तिक गौड़ ढाई लाख रुपये की बाइक पाने के चक्कर में आठ लाख रुपये ठगा गया। दरअसल कार्तिक के पास अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आया कि उसका लक्की ड्रा में चयन हुआ है। जिसमें ढाई लाख रुपये की शानदार विदेशी बाइक निकलने का झांसा दिया गया। जालसाज के झांसे में आए कार्तिक ने बैंक से कर्ज लेकर लाखों रुपये ठग के बताए बैंक खाते में जमा कर दिया। ठगे जाने का जब उसे अहसास हुआ, तब तक वह आठ लाख रुपये गंवा चुका था।

पुलिस के अनुसार घटना 7 फरवरी से 11 अक्टूबर के बीच की है। कार्तिक गौड पिता शशि कुमार गौड निवासी हिंडाल्को कॉलोनी रेनुकूट जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) वर्ष 2017 से अदानी कम्पनी उदयपुर में नौकरी कर रहे हैं। उसका सेविंग खाता आईसीआईसी बैंक की अम्बिकापुर शाखा में है। बीते 07 फरवरी 2019 को उसके मोबाइल में मोबाइल नम्बर 858032730, 9205661232 से फोन आया।

फोन करने वाले ने अपना परिचय संजीव जायसवाल बताते हुए कहा कि उसका चयन लक्की ड्रा के लिए किया गया है। उसे करीब 2.49 लाख रूपये का बाइक मिलेगा। जिसकी प्रक्रिया के लिए 1499 रूपये बताए गए बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर करना होगा। ठग ने खाता नम्बर भेजा । जिसमें कार्तिक ने 1499 रुपये 20 फरवरी 2019 को ट्रांसफर कर दिया। 21 फरवरी को पुनः 78 सौ रूपये ट्रांसफर कराया गया।

धीरे धीरे करके ठग ने एक लाख 60 हजार रुपये ठग लिया। इस बीच तरह-तरह के लालच दिया और कहा कि कहीं से उधार लेकर या बैंक से कर्ज लेकर रुपये दें, जिससे उसे लाभ मिल सके। इसके बाद वह ट्रांसफर कराए गए रकम को सुरक्षित करने के च-र में आईसीआईसी बैंक से 08 मार्च 19 को दो लाख 37 हजार रुपये लोन लिया और इस रकम को भी ठग के खाता नम्बर में डाल दिया।

रुपये हाथ लगने के बाद ठग ने कहा कि आपको और करीब 3 लाख रूपये देने होंगे तो वह एचडीएफसी बैंक से भी दो लाख 40 हजार रुपये निकालकर उसके खाता में जमा किया। किश्तों में करीब सात लाख रूपये जमा कराने के बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

इस बीच नेहा और अरूण नाम के दो लोग मोबाइल से संपर्क कर ठगे गए रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर दो-तीन किश्तों में करीब 72 हजार रुपये ठग लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने संजीव जायसवाल, नेहा, चेतन, आशुतोष नाम के खाता धारकों के विरूद्घ धारा 419, 420 का मामला दर्ज कर लिया है।