Home समाचार मुख्यमंत्री के लिए निकाली गई पदयात्रा को भगवान नगर, रामेश्वरी परिसर में...

मुख्यमंत्री के लिए निकाली गई पदयात्रा को भगवान नगर, रामेश्वरी परिसर में बढ़िया प्रतिसाद…

46
0

नागपुर– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए प्रचार का दौर अपने चरम पर पहुंच गया. रोजाना विभिन्न परिसरों से मुख्यमंत्री के लिए पदाधिकारियों की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है . मंगलवार 15 अक्टूबर को भगवान् नगर परिसर में मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में सैकड़ों की तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता, परिसर के नागरिक और समर्थक मौजूद थे.

यह पदयात्रा हावरापेठ शिवमंदिर के पास से निकली . इस दौरान पदयात्रा भगवान् नगर, रामेश्वरी, बेनर्जी ले आउट,पार्वती नगर, जय भीम नगर, ओंकार नगर, शुक्ला नगर घूमी. परिसर के नागरिकों की ओर से पदयात्रा को बढ़िया प्रतिसाद दिया गया . परिसर में जगह जगह जोशी का स्वागत किया गया और उनकी आरती उतारी गई.

इस दौरान पदयात्रा में नगरसेविका विशाखा शरद बांते,पूर्व नगरसेवक शरद बांते, दक्षिण पश्चिम के महामंत्री सचिन तराटकर, अजय हिवरकर, गोलू बोरकर, मंगेश मोरे, मुकुंद जोशी, अनिकेत बांगले, विवेक पोकळी ,गिरीश पबल, सोनू मुळे, योगेश मड़ावी, सुरेंद्र खरे, संजय बोरकर, मधु तितरमारे, सुनील वाहने, विनोद भिरभाविकार, सचिन जाधव, डॉ. तलाह, विवेक बोरकर, शक्ति वराड़िया, मंगेश दात्रे, नत्थूजी साठवणे, सुरेश बारई, नरेंद्र बारई, नत्थूराव साठवणे, रेखा शिरपुरकर, रेशमा कुरैशी, सुमन साठवणे, श्रुति तलवेकर, नलिनी वंजारी, रेनू कोटरुन्गे, कल्पना लांजेवार,पंकज जोशी, संजय वर्मा समेत सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.