Home समाचार फिर एक्टिव हुआ ‘बालाकोट’ आतंकी शिविर, 50 फिदायीन हमलावर ले रहे हैं...

फिर एक्टिव हुआ ‘बालाकोट’ आतंकी शिविर, 50 फिदायीन हमलावर ले रहे हैं ट्रेनिंग

26
0

भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर बमबारी करने के आठ महीने बाद खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि फिदायीन हमलावरों समेत 45-50 खूंखार आतंकवादियों को वहां प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि, पाकिस्तान के बालाकोट शहर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर के भीतर लगभग 45-50 आत्मघाती हमलावर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

बालाकोट में ट्रेनिंग ले रहे जैश के आतंकी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 50 आतंकवादी प्रशिक्षण ले रहे हैं। आतंकवादी मुख्य रूप से आत्मघाती हमलावर हैं जिन्हें कश्मीर और अफगानिस्तान में हमले करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियां इस पर नजर रख रही हैं। इन आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर टेक्निकल सर्विलांस के जरिये बराबर नजर रखी जा रही है।

छह महीने बाद यह एक बार फिर से एक्टिव हो गया

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इन आतंकी शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले कुछ आतंकियों को कश्मीर में सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए भेजा गया है। इस साल फरवरी में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बालाकोट का आतंकी कैंप बंद था लेकिन तकरीबन छह महीने बाद यह एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। रावत ने कहा, हाल ही में पाकिस्तान की ओर से बालाकोट के शिविरों को फिर से सक्रिय किया गया है। वे जेईएम आतंकवादी शिविरों का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी को निशाना बनाया था।

तैयार कर रहा आत्मघाती हमलावर

बता दें कि इससे पहले खबरें आईं थीं कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में सर्दियों से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पास 20 आतंकी प्रशिक्षण शिविर और 20 आतंकी अड्डे (लॉन्च पैड) को सक्रिय किया है। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तानी एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला करने की साजिश कर रही हैं।