Home छत्तीसगढ़ त्योहारी सीजन में मोबाइल कंपनियों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा, ऑफरों की बौछार…

त्योहारी सीजन में मोबाइल कंपनियों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा, ऑफरों की बौछार…

83
0

इस त्योहारी सीजन को भुनाने ऑटोमोबाइल, रियल इस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही अब मोबाइल कंपनियां भी जुट गई हैं। एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए कुछ कंपनियां 1500 रुपये का हैंडसेट आधी कीमत यानि 700 रुपये में उपलब्ध करा रही हैं तो कुछ कंपनियां ज्यादा बातचीत के साथ ज्यादा डेटा दे रही हैं। टेलीकॉम मार्केट में इन दिनों रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल प्रमुख कंपनियां है और इनके द्वारा ऑफरों की बौछार की जा रही है। सभी कंपनियों के स्पेशल ऑफर तो 31 अक्टूबर तक लागू भी है।

सबसे बड़े ऑफर के रूप में रिचार्ज पर मिलने वाली इंश्योरेंस की सुविधा के साथ ही मिलने वाले ज्यादा डाटा को माना जा रहा है। मोबाइल कंपनियों के फायदे के ये ऑफर 249 रुपये, 399 रुपये, 125 रुपये, 179 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहे हैं।

कंपनियों का कहना है कि सारे ऑफर उपभोक्ताओं को लुभाने वाले हैं और उनके फायदे के लिए ही हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए कंपनियां हैंडसेट निर्माता कंपनियों से टाइ-अप कर सस्ते हैंडसेट उपलब्ध कराने का प्लान बना रही हैं।

दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा का एक और असर सामने आया है। पिछले दिनों एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने उनके नेटवर्क से बाहर जाने वाली कॉल पर घंटी बजने का समय (रिंग टाइम) घटाकर 25 सेकंड कर दिया है। आमतौर पर कॉल आने के समय रिंग टाइम 40-45 सेकंड होती है। प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा के चलते एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ओर से उठाए गए इस कदम का एक मकसद कॉल जुड़े रहने के समय के मुताबिक उसपर लगने वाले इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (आइयूसी) की लागत घटाना भी है।