Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मोदी सरकार पर भड़कीं पूजा बेदी, यूजर्स बोले- एक्टिंग और शादी में...

मोदी सरकार पर भड़कीं पूजा बेदी, यूजर्स बोले- एक्टिंग और शादी में फेल फिर भी ज्ञान दे रही हो

35
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने हाल ही में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में पूजा बेदी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘यह समय है, जब भारतीय सरकार को कॉर्पोरेट की तरह काम करना चाहिए। हमारे मंत्रियों को जो पॉजिशन मिली है, उसके वह काबिल नहीं हैं। यह कर दाताओं के पैसे की बर्बादी है और साथ ही जनहित के खिलाफ भी है।’ पूजा बेदी ने आगे कहा, ‘एक कॉर्पोरेट जॉब के लिए सही व्यक्ति को चुनते हैं। ना कि किसी भी सीनियर व्यक्ति को सिर्फ जगह भरने के लिए रखते हैं।’ पूजा बेदी के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। अपने इस ट्वीट में पूजा बेदी ने भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल पर भी टैग किया है।क्‍या लिखा पूजा बेदी ने

पूजा बेदी ने आगे कहा, ‘एक कॉर्पोरेट जॉब के लिए सही व्यक्ति को चुनते हैं। ना कि किसी भी सीनियर व्यक्ति को सिर्फ जगह भरने के लिए रखते हैं।’ पूजा बेदी के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। अपने इस ट्वीट में पूजा बेदी ने भाजपा को भी टैग किया है। पूजा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

यूजर ने लिखा- एक्टिंग में फेल शादी में फेल और अब बीजेपी को ज्ञान दे रही हैं

एक यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा ने लिखा- यह केवल शैक्षिक डिग्री के बारे में नहीं है। इसके लिए जरूरत है कि वे आप जो कुछ भी करते हैं उसमें आपकी रुचि और जुनून हो। पूजा के इस कमेंट का जवाब देते हुए यूजर ने लिखा- एक्टिंग में फेल शादी में फेल और अब बीजेपी को ज्ञान दे रही हैं। इस कमेंट का भी पूजा ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- किस चीज की विफलता? मुझे फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नामित किया जा चुका है। और 27 साल बाद JJWS और पहला नशा के लिए मुझे याद किया जाता है। मैंने एक्टिंग को जल्दी छोड़ना इसलिए चुना क्योंकि उन दिनों शादी और फिल्मी करियर के बीच सीधा संघर्ष था। और एक बुरी शादी को छोड़ना सफलता है, असफलता नहीं।

उमर अब्‍दुल्‍ला को लेकर भी पूज बेदी ने कहा था कुछ ऐसा

जम्मू और कश्मीर में लगभग महीने भर से नजरबंद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के समर्थन में पूर्व एक्ट्रेस पूजा बेदी उतरी हैं। अब्दुल्ला की दोस्त बेदी ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द ही पूर्व सीएम की रिहाई के संबंध में कोई कदम उठाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), गृह मंत्री अमित शाह और कुछ पत्रकारों को टैग करते हुए सोमवार (दो सितबंर) को ट्वीट किया। लिखा, “उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिए हुए एक महीने के से अधिक का वक्त हो चुका है। वह मेरे बैचमेट रहे हैं और परिवार के मित्र (तीन पीढ़ियों से) भी हैं।