Home छत्तीसगढ़ ये ‘मेडिकल ATM’, जिससे चंद मिनटों में हो सकेंगी 58 तरह की...

ये ‘मेडिकल ATM’, जिससे चंद मिनटों में हो सकेंगी 58 तरह की मेडिकल जांच

28
0

देश में जल्दी ही बिना कठिनाई और अत्यधिक तेज मेडिकल जांच हर किसी के लिए संभव हो सकेगी। ऐसा एटीएम जैसे स्वयं एएचएम कियोस्क के कारण होगा। जो लोगों के लिए 58 तरह के अधिक बुनियादी और उन्नत पैथोलॉजी परीक्षणों की सुविधा देगा और अपनी रिपोर्ट भी तत्काल दे देगा। इसे स्टार्टअप कंपनी संस्कारी टेक स्मार्ट सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है। यह एक हेल्थ केयर सुविधा है। जो हाल ही में शुरू हुई है। स्वयं एनीटाइम हेल्थ मॉनिटरिंग उपकरण शायद भारत का सबसे उन्नत और स्वयं निगरानी करने वाला स्वास्थ्य जांच POCT सिस्टम है। स्टार्टअप के प्रतिनिधि ने बताया कि स्वयं एएचएम उपयोग करने में बहुत आसान है। उपयोगकर्ता सामान्य प्रक्रिया से ही इसे काम ले सकेगा। यूजर को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल मशीन 58 तरह की जांच कर सकती है, जिसमें खून में ग्लूकोज, डेंगू, हीमोग्लोबिन, टाइफाइड, एचआईवी, मलेरिया, चिकनगुनिया, एलिफेंटियासिस, मूत्र परीक्षण, ईसीजी, कान का परीक्षण और त्वचा का परीक्षण शामिल है। यह हाईटेक जांच प्रणाली कुछ ही मिनटो में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनो प्रारूप में रिपोर्ट दे देता है, जबकि आम तौर पर ऐसी रिपोर्ट प्राप्त करने में कुछ घंटे या कुछ दिन जाते हैं। स्टार्टअप कंपनी का कहना है कि स्वयं एएचएम भारत निर्मित उपकरण है, जो देश में मेडिकल जांच के परिदृश्य में एक क्रांति ला देगा। कंपनी का कहना है कि इसके निर्माण पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। हमें निजी और सरकारी क्षेत्रों के संगठनों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने कहा कि जहां कहीं भी हमने पिछले 6 महीने में विचारों का प्रमाण पेश किया, हर किसी ने हमारा हौसला बढ़ाया है। हमें भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे भुवनेश्वर, गुड़गांव और इंदौर से ऑर्डर मिले और हमने वहां मशीन भी पहुंचा दी है। स्टार्टअप के संस्थापकों में से एक प्रीतम कुमावत ने बताया कि स्वयं कियोस्क को कॉर्पोरेट भवनों, बिजनेस पार्क, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, चिकित्सकों के क्लिनिकों, शॉपिंग मॉल, हवाई अड्डों, उद्योगों और आवासीय कॉलोनियों में स्थापित किया जा सकता है।