Home विदेश भारत से प्याज़ निर्यात रुकने पर बांग्लादेशी पीएम ने खाने में प्याज़...

भारत से प्याज़ निर्यात रुकने पर बांग्लादेशी पीएम ने खाने में प्याज़ का इस्तेमाल बंद किया…

53
0

भारत के तत्काल प्रभाव से प्याज़ निर्यात पर रोक लगाने के फैसले पर बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा है, मैंने अपने कुक से प्याज़ का इस्तेमाल बंद करने को कहा है. हसीना ने कहा, इसने हमारे लिए समस्या पैदा कर दी है, मुझे नहीं पता कि आपने प्याज़ निर्यात करना क्यों बंद कर दिया. गौरतलब है कि देश में प्याज की कमी होने के कारण बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर 29 सितंबर से रोक लगा दी है.

भारत दुनिया के 60 से ज्यादा देशों को प्याज निर्यात करता है. देश में प्याज की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही थी जिसके कारण इसकी कीमत बेलगाम हो गई. दिल्ली सरकार ने किफायती दरों पर कई जगह स्टॉल लगाकर और मोबाइल वैन से प्याज बेचने की शुरुआत की ताकि लोगों को आसानी से प्याज उपलब्ध हो सके. इस मसले पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्रप्रदेश को 960 टन प्याज हमने तत्काल 15.59 रु./किलो की दर से मुहैया करा दिया है. ये अधिकतम 23.90 रु./किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे.