Home जानिए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जिसकी हर मिनट की कमाई 15 करोड़...

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जिसकी हर मिनट की कमाई 15 करोड़ से ज्यादा

48
0

दुनिया में कई बड़ी कंपनियों का कारोबार छोटे देशों की जीडीपी से ज्यादा है. आइए जानते हैं कि उन कंपनियों के बारे में जो हर मिनट करोड़ों और एक दिन में अरबों रुपए की कमाई करती हैं.

पांचवें स्थान पर चीन का एक और बैंक चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (CCB) का नाम आता है. CCB हर मिनट 52.14 लाख और पूरे दिन में 7.50 रुपए की कमाई करता है.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम है. सैमसंग हर मिनट 54.03 लाख और एक दिन में 7.78 अरब रुपए की कमाई करती है.

हर मिनट सबसे ज्यादा करने वाली कंपनियों में तीसरा नाम इंडस्ट्रियल & कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना का नाम है. ये बैंक हर मिनट 60.95 लाख+ की कमाई करता है. जबकि पूरे दिन में 8.77 अरब रुपए कमाता है.

दुनिया की बड़ी कंपनियों में टेक कंपनी एप्पल भी शुमार है. एक मिनट में एप्पल की कमाई 80.63 लाख से रुपए से ज्यादा है. जबकि एक दिन में एप्पल 11.16 अरब रुपए से ज्यादा है.

एक मिनट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में पहला नाम सऊदी अरब की कंपनी अरामको का नाम आता है. एक दिन में 21.58 अरब से ज्यादा की कमाई करने वाली इस कंपनी की एक मिनट की कमाई 15 करोड़ से ज्यादा है.