बिहार की राजधानी पटना में पहले ही पानी भरा होने की वजह से आम जिंदगी बेहाल है और ऊपर से मौसम विभाग ने आज फिर चेतावनी जारी कर लोगों को डरा दिया है। मौसम विभाग ने राज्य में आज से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बाद लोगों के चेहरों पर पिर चिंता की लकीरें हैं। पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद अब भी राजधानी में के राजेंद्रनगर और आसपास के इलाकों में पांच फीट पानी जमा है। बड़े-बड़े पंप लगाने के बाद कुछ इलाकों का पानी घट रहा, लेकिन राजेंद्रनगर में स्थिति बदतर होती जा रही है। अब तक बिहार में बाढ़ और बारिश से 73 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 9 घायल हैं।
हालांकि, सरकार और जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य चला रहा है लेकिन अब भी वो बड़ी संख्या में प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जहां एक तरफ राजधानी में हालात बिगड़े हैं वहीं पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है।
बुधवार को पुनपुन का रिग बांध तीन जगह और टूट गया जिससे मुख्य बाजार में पानी घुस गया। बुधवार को विभिन्न जिलों में वर्षा और जलजनित हादसों में 18 की मौत हो गई। वहीं पटना में जलजमाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कोचिंग को दुर्गापूजा तक बंद करने का निर्देश दिया है।
रूका हुआ पानी सड़ रहा, बदबू से लोग परेशान, बीमारी की आशंका
पटना के शहरी इलाके राजेंद्रनगर, बाजार समिति और सैदपुर के कई इलाकों में पांचवें दिन भी पांच फीट तक पानी जमा है। पानी सड़ने लगा है। बदबू से लोग परेशान हैं। अब बीमारियों का खतरा भी लोगों को परेशान करने लगा है। बारिश रुके तीन दिन हो गए हैं, मगर शहरी इलाकों में पानी अधिकतम दो से ढाई फीट ही निकल सका है। यह हाल तब है, जब राज्य सरकार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ से आधा दर्जन से अधिक पानी निकालने वाले पंप मंगाए हैं।