Home समाचार आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 25 सैनिक मारे गये...

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 25 सैनिक मारे गये हैं तथा कई अन्य घायल

72
0

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 25 सैनिक मारे गये हैं तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

माली की सरकार ने यह जानकारी दी है।

माली में बुर्किना फासो सीमा के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 25 सैनिक मारे गये हैं तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

माली के संचार मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार सशस्त्र बलों के 25 जवान मारे गये हैं तथा चार घायल

हुए हैं।”

संचार मंत्रालय ने बताया कि माली और बुर्किना फासो की सेनाओं ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के तहत किये गये हवाई हमलों में कम से कम 15 आतंकवादी मारे गये हैं तथा पांच वाहन नष्ट हुए हैं।

स्पूतनिक न्यूज एजेंसी के अनुसार आतंकवादियों ने सोमवार को बुर्किना फासो सीमा के पास बुल्केसी और मोंडोरो में स्थित दो सैन्य चौकियों

पर हमला किया।

सशस्त्र बलों के जवानों ने मंगलवार को फिर से बुल्केसी चौकी पर कब्जा कर लिया।